Adevertise
Top Stories
news-details
अन्य
sampatdak
SUBHASH RATTANPAL
सुभाष रतनपाल



जगदलपुर/ बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित "देखो बस्तर" 2 के तहत पहले दिन बाइक राइडर तीरथगढ़ पहुँचे। बाइक राइडरों को रविवार की सुबह जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिर के पास से संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष  राजीव शर्मा, आईजी सुंदरराज के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये बाइक राइडर्स कुरंदी, गुमलवाड़ा, गुड़ियापदर, कोलेंग होते हुए तीरथगढ़ पहुँचे। 

ज्ञात हो कि कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान द्वारा 'देखो बस्तर सीजन 2 - बस्तर ऑन बाइक' का आयोजन 18-20 जून 2023 तक किया जा रहा है, आयोजन छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड, जिला प्रशासन बस्तर एवं स्थानीय सहयोगी संस्थाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ एवं सीमावर्ती राज्यों से लगभग 60 राइडर्स भाग ले रहे हैं। 

कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के  निदेशक धम्मशील गणवीर ने बताया कि बस्तर ऑन बाइक का मुख्य उद्देश्य राइडर्स के माध्यम से बस्तर की प्राकृतिक सुंदरता एवं पहुंच मार्ग, सड़के, सुविधाएं पर्यटकों को दिखाना है साथ ही  पर्यटन को बढ़ावा देना है। राइडर्स 19 जून को वे तीरथगढ़ से कटेकल्याण होते हुए दंतेवाड़ा, बारसूर, कोरलापल के रास्ते चित्रकोट पहुंचेंगे। इस आयोजन के समापन समारोह में 19 जून को छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के द्वारा वेलनेस टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु एक कार्यशाला का भी आयोजन किया जा रहा है।

You can share this post!

Related Posts
Adevertise